नशे को ना,जिंदगी को हां के नारे से गूंजा कार्यक्रम स्थल
बिलासपुर।पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (आई.पी.एस) के द्वारा नशे के विरुद्ध निजात अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हिर्री पुलिस द्वारा ग्राम सकर्रा हायर सेकण्डरी स्कुल में आज दिनांक 19.12.2023 को आयोजित किया गया।
कार्यकम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा द्वारा उपस्थित गणमान्य नागरिको एवं छात्र छात्राओ को नशे से दूर रहने एवं नशापान में लिप्त लोगो को नशे से निजात दिलाकर समाज के मुख्यधारा में लाने हेतु प्रेरित किये साथ ही साईबर काईम के बारे में सुक्ष्मता से जानकारी देकर साईबर अपराधियो के जाल में नहीं फसने की समझाईस दी गई।
कार्यकम के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा कृष्णा पटेल द्वारा नशा के प्रकार एवं उसके दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुये नशे से दूर रहकर स्वस्थ परिवार एवं समाज का निर्माण करने का अवहान किया गया। इसी प्रकार डॉ.घनश्याम यादव जो सकर्रा स्कुल के पूर्व छात्र हैं, ने नशा से किस प्रकार शरीर के अलग अलग अंगो पर दुष्प्रभाव पडता है की जानकारी देते हुये मोबाईल के अत्यधीक प्रयोग को नशा से जोड़कर उससे बचने एवं सकारात्मक कार्यों हेतु उपयोग में लाने हिदायत दिये। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षक जनप्रति निधीगण एवं छात्र छात्राओ में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सभी लोग नशा पान नही करने एवं नशा मुक्त समाज बनाने की सकल्प लिये। इस संबंध में समय समय पर निजात अभियान से संबंधित नारे लगवाये गये।
कार्यकम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के तौर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, विशिष्ट अतिथि एवं सहायक वक्ता नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा कृष्णा पटेल, तथा प्राचार्य आर.के पाण्डेय, अध्यक्ष शाला विकास समिती कौशल साहू, ग्राम सरपंच सुशीला मरावी. पंच रानी कर्ष, अन्य गणमान्य नागरिक सम्मानीय शिक्षकगण, छात्र छात्राये एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।