Friday, September 20, 2024

        थाना बलौदा क्षेत्र के गुण्डा बदमाश संतानू साण्डे को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

        Must read

        आरोपी द्वारा थाना बलौदा पुलिस को अश्लील गाली गुप्तार करते हुयें जान से मारने की दी गई थी धमकी

        आरोपी गुण्डा बदमाश के विरूद्ध पूर्व में थाना बलौदा में नकबजनी, मारपीट, बलवा का अपराध पंजीबद्ध है

        आरोपी के विरूद्ध धारा 121 (1), 132, 221, 191(2), 296, 351 (2) 115 (2), 324 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

        जांजगीर-चाम्पा। दिनांक 18.08.2024 को आहत् शैलेन्द्र कुर्रे एवं उसके परिजनों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने थाना बलौदा आया था। जिसे थाना बलौदा पुलिस द्वारा डाक्टरी मुलाहिजा कराने शासकीय अस्पताल बलौदा ले गया था। जो मुलाहिजा कराकर वापास आ रहा था। तभी दोपहर करीबन 02.40 बजे रास्ते में मुख्य आरोपी एवं उसके साथी संतानु साण्डे निवासी बिरगहनी द्वारा तथा अन्य साथियों के साथ आरक्षक का मोटर सायकल को रोकवाकर आहत शैलेन्द्र कुर्रे गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे, मारपीट करने से आरक्षक गोवर्धन द्वारा मना किया तो उसको भी गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे आरक्षक द्वारा अपनी बचाव के लिए तत्काल थाना बलौदा आयें और घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरी. अशोक वैष्णव को बताया तो तत्काल थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ घटना स्थल गया तो देखे कि आरोपी संतानु साण्डे अपने अन्य साथियों के साथ आहत् शैलेन्द्र कुर्रे को मारते हुए बजरंग चौक तरह आ रहे थे। तभी थाना बलौदा प्रभारी द्वारा बीच बचाव किया तो उसे भी गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर वहां से भाग गये।
        प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना स्तर से तत्काल टीम गठित किया गया। विवेचना दौरान फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में मुखबीर सुचना मिला की आरोपी अपने सकुनत पर छीपा है जिसको पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदशन में आरोपी संतानु साण्डे निवासी अमरपुर बिरगहनी वार्ड नं. 10 थाना बलौदा को घेराबंदी कर पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कियें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 21.08.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपीगण फरार है जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही है। मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

        उपरोक्त कार्यवाही में निरी. अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कोसल सिदार, प्रतिभा राठौर, प्रआर गजाधर पाटनवार, मुकेश यादव, आर. श्याम राठौर, हेमत साहू, महेश राज थाना बलौदा का सराहनीय योगदान रहा।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article