Sunday, October 19, 2025

            अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को चौकी बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार

            Must read

              बिलासपुर। अभियान प्रहार के तहत अवैध शराब, जुआ, सटटा रेत उत्खनन, चोरी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। जिनके निर्देशानुसार अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09.08.24 को कार्यवाही करते हुये अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर रेड कार्यवाही कर ग्राम भदरापारा उपका मे आरोपी विदेशी नेताम पिता भागीरथी नेताम उम्र 43 सा भदरापारा उपका चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के कब्जे से 07 लीटर महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपी विदेशी नेताम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
              चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक ओमकार धर दीवान के मार्गदर्शन मे ASI प्रीतम राजपूत आरक्षक ईश्वर नेताम, हेमंत चंद्राकर की सराहनीय भूमिका रही।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article