Thursday, July 24, 2025

          पीएम आवास के हितग्राही नवरात्रि में करेंगे गृहप्रवेश

          Must read

            हर ब्लाक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत में किया जाएगा आयोजन

            जांजगीर-चांपा 29 मार्च 2025/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में जिन हितग्राहियों के आवास बनकर तैयार हो गए हैं, उनका गृहप्रवेश नवरात्रि पर्व के अवसर पर कराया जाएगा। इसके लिए सभी जनपद पंचायत सीईओ को ग्राम पंचायतों व ब्लाक मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया है।

            जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  लक्ष्य 60849 है। जिसमें से 49975 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है। 41905आवासों को पहली किश्त और 25753 को द्वितीय किश्त मिल चुकी है, और 5325 को तीसरी किस्त दी गई। जिले में अब तक 9654 आवास पूर्ण हो चुके हैं। इस कार्यक्रम को मोर आवास मोर अधिकार के तहत आयोजित किया जाएगा, जिसमें हितग्राहियों के अनुभवों को साझा किया जाएगा, ताकि उनकी प्रेरणादायक कहानियां अन्य लाभार्थियों को प्रेरित कर सकें। 

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article