छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश योग एसोसिएशन इंदौर के तत्वाधान में आगामी 25 से 26 अक्टूबर 2025 को आयोजित 43वीं स्टेट योग चैंपियनशिप में पतंजलि योग केंद्र अमरवाड़ा के छात्र अपनी योग कला का प्रदर्शन करेंगे। स्टेट लेवल योग चैंपियनशिप में चयनित प्रतिभागी भाग्य/अरुण सूर्यवंशी, मौर्य/रामजी इनवाती, संस्कार/दीपक सोनी, नमोम (दर्शित)/ तनय राय, जिला योग संघ छिंदवाड़ा सचिव नेशनल योग रेफरी सतीश मालवी एवम योग प्रशिक्षक तनय राय के मार्गदर्शन में स्टेट योग चैंपियनशिप में योग कला का प्रदर्शन करेंगे। स्टेट योग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित छात्र 12 से 14 दिसंबर 2025 को बेंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्टेट योग प्रतियोगिता के लिये चयनित सभी प्रतिभागियों को नवदीप स्कूल अमरवाड़ा संस्था प्रमुख दीप्ती जायसवाल, आदर्श शिवोम स्कूल संचालक विनोद सनोडिया, हैप्पी अवर्स स्कूल प्राचार्य सीमा सादिक, पतंजलि योग समिति अमरवाड़ा संरक्षक एस के नेमा, डी आर जंघेला एवं जिला पतंजलि योग समिति अध्यक्ष शशि कुमार तिवारी ने शुभकामनाएं दी।
पतंजलि योग केंद्र के भाग्य, संस्कार, मौर्य, नमोम इंदौर में करेंगे प्रदर्शन

Must read
More articles
- Advertisement -