कोरबा :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, कोरबा जिले के संगठन प्रभारी श्याम बिहारी जयसवाल एवं सह प्रभारी गोपाल साहू की सहमति से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले चारों विधानसभा के विधानसभा के संयोजको की घोषणा की है ।
जिले के चारों विधानसभा के संयोजक की की गई घोषणा के अनुसार कोरबा विधानसभा के संयोजक पद पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ आलोक सिंह, कटघोरा विधानसभा संयोजक के पद पर जिले के महामंत्री संतोष देवांगन, रामपुर विधानसभा के संयोजक के पद पर जिले के महामंत्री टिकेश्वर राठिया एवं पाली तानाखार विधानसभा के संयोजक पद पर जिले के उपाध्यक्ष संजय भावनानी की नियुक्ति की गई है ।