रायपुर, 07 जनवरी 2024।उपमुख्यमंत्री व PWD व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से भारती जन सेवा संघ के सह सचिव शत्रुहन पटेल ने आज IGKV सर्किट हाउस में भेंट कर संगठन के जनहित कार्यों से अवगत कराया। इसके साथ ही दादर खुर्द कोरबा में जनता के हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा बातचीत की। साथ ही शत्रुहन पटेल ने उपमुख्यमंत्री को दादर खुर्द के विकास संबंधी विषयों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के संयोजक वीरेंद्र दूबे, भारती जन सेवा संघ के सहसचिव शत्रुहन पटेल, एवं अन्य सदस्य मनीष पटेल,अनुपम दुबे, रमेश जायसवाल उपस्थित थे। सभी ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी का आभार व्यक्त किया।
उपमुख्यमंत्री व PWD व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से भारती जन सेवा संघ के सहसचिव शत्रुहन पटेल ने की मुलाकात, दादर खुर्द में विकास कार्यों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Must read
Previous article
More articles
- Advertisement -