Saturday, October 12, 2024

      BIG BREAKING : अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या.. पुलिस के सामने मारी गोली

      Must read

      प्रयागराज 15 अप्रैल 2023 :- अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस पर हमला हुआ है और फायरिंग की गई है। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है।

      मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। फिलहाल गोली चलाने वालों का नाम पता नहीं लग सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

      बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने अतीक अहमद के बेटे असद (Asad) का एनकाउंटर कर दिया था।इसी के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर किया गया था।एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी।यह एनकाउंटर यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में हुआ था। असद पर पांच लाख का इनाम था।असदऔर शूटर मो. गुलाम के पास से एक ब्रिटिश बुल डॉग रिवाल्वर और वालथर पिस्टल बरामद की गई थी।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article