Sunday, October 19, 2025

            बड़ी खबर… भिलाई के श्री शंकराचार्य टेक्निकल केंपस में छात्रों को परोसा जा रहा कीड़े युक्त खाना

            Must read

              भिलाई। शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम का डंका बजाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश के इंस्टिट्यूट श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस से एक बड़ी खबर आ रही है।जिसमे दूर दूर से आकर कैंपस में रहकर अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं को कीड़े युक्त खाना परोस कर छात्र छात्राओं के जिंदगी से प्रबंधन द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है।


              मिली जानकारी मुताबिक कैंपस में हमेशा से ही कीड़े युक्त बासी खाना परोसा जाता है प्रबंधन को कहने पर भी ध्यान नहीं दिया जाता आज यानी 28 जुलाई को भी बहुत ही कीड़े युक्त खाना परोसा गया था जिसको छात्र छात्राओं ने खाने से इनकार करते हुए हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है यह हंगामा इतना तुल पकड़ लिया जिसके चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन भी कैंपस में पहुंच गई है।

              श्री शंकराचार्य कैंपस में परोसे गए कीड़े युक्त खाना का फोटो वीडियो भी खूब वायरल हो रहा।
              छात्र छात्राओं के अभिभावकों की माने तो कैंपस को खाने के एवज में वार्षिक 60,000 साठ हजार रूपए शुल्क दिया जाता है बावजूद कीड़े युक्त खाना परोस कर बच्चों के जिंदगी से खिलवाड़ करना समझ से परे।
              अब देखना होगा की छात्र छात्राओं को कीड़े युक्त खाना परोसने वाले श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस प्रबंधन के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करती है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article