Friday, November 22, 2024

        बाइक चोरी कर कलपुर्जे कबाड़ी के पास बेचा,चोर सहित खरीददार कबाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

        Must read

          कल पुर्जे भी किया गया जप्त

        कोरबा।शहर क्षेत्र से एक स्कूल के सामने एक मोटरसाइकिल चोरी कर लेने के मामले में पुलिस ने एक चोर, एक कबाड़ी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। चोर ने बाइक के कल पुर्जे खोलकर अलग-अलग कर दिए। इंजन और साइलेंसर कबाड़ी के पास बेच दिया। भारत साहू, दुर्गेश कुमार और खरीददार कबाड़ी कयामुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर टुकड़ों में बंट चुके मोटरसाइकिल के पुर्जे-पुर्जे जप्त किए गए हैं।

        कोरबा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है की दिनांक 23.08.2024 को प्रार्थी मनोज कुमार साहू उर्फ मनोज साहू पिता बेनी माधव साहू उम्र 55 साल निवासी महाराणा प्रताप नगर क्वा नं. एमआईजी -1/156 थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा  के द्वारा चौकी सीएसईबी में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया है कि वह घुडदेवा प्राईवेट स्कूल मे शिक्षक के पद पर पदस्थ है, जो दिनांक 23.08.2024 के दोपहर करीबन 12:00 बजे अपने विक्टर मोटर सायकल के सीजी-12-ए-5852 से साडा कन्या विद्यालय टीपी नगर कोरबा मे बिल जमा करने आया था एवं स्कूल के बाहर गेट के पास अपने मोटर सायकल को खड़ा कर अंदर चला गया था, जो दोपहर करीबन 3:00 बजे काम कर बाहर आया तो देखा कि इसका मोटर सायकल क० सीजी-12-ए-5852 नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, तब प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 506/2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटनास्थल के आस पास का सीसीटीवी फुटेज देखा गया है जिसमें दो युवकों द्वारा प्रार्थी के मोटर सायकल को चोरी कर ले जाते स्पष्ट रूप से दिखाई दिए, जिनकी पतासाजी हेतु मुखचीर तैनात किया गया एवं हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

        शहर में हो रहे वाहन चोरी के अपराधों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू०बी०एस० चौहान के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी एवं ठोस कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक प्रमोद उनसेना एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी सहायक उप निरीक्षक भीमसेन यादव को निर्देश प्राप्त हुआ था।

        वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपीगण (01) भरत साहू पिता फूलचन्द साहू उम्र 27 साल सा० ग्राम भैंसो थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा हाल मुकाम होटल सेंटर प्वाइंट के बगल भरत ऑटो टीपी नगर चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा (छ०ग०) (02) दुर्गेश कुमार पटेल पिता स्व० बलीराम पटेल उम्र 28 साल सा० ग्राम लीमडीह (तुमान) थाना उरगा जिला कोरबा हाल मुकाम कहरा मोहल्ला राताखार थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ०ग०) को पकड़कर पूछताछ प्रार्थी के मोटर सायकल क० सीजी-12-ए-5852 को मिलकर चोरी करना एवं मोटर सायकल के समस्त कल पुर्जे खोलकर भरत साहू के घर में रखना तथा उक्त वाहन के इंजन तथा साईलेंसर को निकालकर टीपी नगर में पन्ने कबाड़ी के पास ले जाकर 830/- में बिकी कर देना बताया है, जो पकडे गए आरोपियों के निशानदेही पर मोटर सायकल क० सीजी-12-ए-5852 का बॉडी एवं कलपुर्जे खुले हुए हालत में भरत साहू के मकान से जप्त किया गया है तथा आरोपीगण के निशानदेही पर टीपी नगर स्थित पन्ने कबाडी के कबाड गोदाम पहुंचकर तस्दीक किया गया, जो कबाड़ गोदाम में कोयामुद्दीन हसन उर्फ पन्ने कबाडी पिता कल्लू मुसलमान उम्र 65 साल सा० टीपी नगर चौकी सीएसईबी जिला कोरबा के कब्जे से विक्टर गोटर सायकल का इंजन नं N 3205M 097754 कल-पुर्जा सहित व 01 नग साइलेंसर जप्त किया गया है।

        मामले में आरोपीगण भरत साहू एवं दुर्गेश कुमार पटेल को धारा 303(2), 238,3 (5),317 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिगाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं जेल वारंट बनने पर जिला जेल कोरबा में दाखिल किया गया है। आरोपी कोयामुद्दीन हसन उर्फ पन्ने कबाडी के विरुद्ध पृथक से अंतर्गत धारा 35 (1) (b) (ii) वी. एन.एस.एस. के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article