Sunday, October 13, 2024

      पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने पचपेड़ी थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण

      Must read

      सभी स्टाफ से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा थाने के अच्छे कार्यों के लिए की प्रशंसा

      थाने में पौधरोपण कर पर्यावरण की संरक्षण का संदेश दिया

      ग्राम लोहर्सी सोन में चेतना अभियान के तहत ग्रामीणों को किया यातायात एवं महिला संबंधी अपराधों के लिए जागरूक

      बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा 13 जून 2024 गुरुवार को पचपेड़ी थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
      आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सभी स्टाफ की समस्याएं सुनी गई एवं उनका अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुए और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

      साथ ही थाने में पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
      पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ही ग्राम लोहरसी सोन में जाकर चेतना अभियान के तहत ग्रामीणों से मिले, तथा उनकी समस्याएं सुनी एवं उन्हें महिला सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन, साइबर सुरक्षा, इत्यादि के संबंध में जागरूक किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को आओ सवारे कल अपना के तहत अच्छी पढ़ाई करने,आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया गया ।

      उक्त कार्यक्रम एवं निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं थाना प्रभारी पचपेड़ी ओम प्रकाश कुर्रे एवं पचपेड़ी थाना स्टाफ मौजूद रहे।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article