Sunday, April 20, 2025

        छुरी नगर पंचायत में भाजपा ने लहराया परचम

        Must read

          कोरबा,छुरी।भारतीय जनता पार्टी ने छुरी नगर पंचायत में अपना परचम फहरा दिया है और अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस की नीलम देवांगन के खिलाफ पारित हो गया है । इससे साफ़ है की आने वाले दिनों में भाजपा का अध्यक्ष बनना तय है । नौ साल बाद एक बार फिर भाजपा नगर पंचायत छुरी में काबिज होने जा रही है।

          छुरी नगर पंचायत में अध्यक्ष समेत कांग्रेस के नौ पार्षद थे और भाजपा के छः थे। अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने लिखित में अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की सुचना पिछ्ले दिनों सौपी थी जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर आज अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाथ की उपस्थिति में मतदान कराया गया । जिसमे पांच के मुकाबले दस मतों से अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की खबर जैसे ही बाहर आई, जय श्री राम के नारे से पंचायत परिसर गूंज उठा और भाजपा समर्थको ने एक दुसरे पर गुलाल लगाकर ख़ुशी जाहिर की।

          जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने कहां की छुरी की जनता परेशान हो चुकी थी और उसे उम्मीद थी की कोई आएगा जो बैतरणी पार करायेगा। वहीँ स्थिति कांग्रेस पार्षदों की रही उनका कोई काम नही हो रहा था, अध्यक्ष की कार्य प्रणाली एकला चलो की नीति के कारण उनको पराजय झेलनी पड़ी ।उन्होंने कहां की एक रणनीति के तहत कार्य किया गया और विजय हासिल की गई इसमें भाजपा समर्थकों कार्यकर्ताओ और कांग्रेस की पार्षदों ने जो सहयोग दिया वह काबिले तारीफ है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article