कोरबा। जैसे जैसे चुनाव की तारीख करीब होते जा रहा है नामांकन पत्र जमा करने में प्रत्याशी भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।आज जिले के चारो विधानसभा से 12 अभर्थियों ने नामांकन भरा।नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने अपने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया।कोरबा विधानसभा के प्रत्याशी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने श्रीराम दरबार में मत्था टेक श्रीराम भगवान का आर्शीवाद लेकर अपना नामांकन दाखिल किया।इस दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सह प्रभारी चंदन राय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत और सांसद ज्योत्सना महंत मौजूद रहीं।
नामांकन दाखिल करने के पश्चात मीडिया सेंटर के समीप पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मैं सिर्फ भगवान से डरता हूं और किसी से डरने की सवाल ही नहीं है। चावलानी के द्वारा बड़े बड़े पोस्टर वाली बयानबाजी का जवाब देते हुए उन्होंने कहा चावलनी जी को इस तरह की बयानबाजी शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि पिछले तीन चुनाव को मिलाकर मैं लगभग 27000 वोट से चुनाव जीता हूं। इस बार मेरा दावा है कि मैं 30000 वोट से चुनाव जीतूंगा। प्रतिद्वंदी के तौर पर मुझे कोई नजर नहीं आता। कांग्रेस द्वारा किए गए काम के बल पर वोट मांगेंगे। शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में किया गया काम हो या फिर सामुदायिक विकास का कार्य। पिछले 5 सालों में हमने कोरबा का अभूतपूर्व विकास किया है। आने वाले समय में भी हम कोरबा की एक अलग पहचान बनाएंगे। कोरबा एक अलग तरह का सुव्यवस्थित जिला होगा। जिसकी प्रदेश में अलग पहचान होगी। एक प्रश्न के जवाब में जयसिंह ने कहा कि अशोक चावलानी जब-जब जिला अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी रहे हैं। मैं चुनाव जीता हूं, वह मेरे लिए बहुत शुभ है। मैं खुद भी चाहता था कि वह कोरबा विधानसभा में बीजेपी के चुनाव प्रभारी बनें। इसलिए यह मेरे लिए सकारात्मक संकेत है।राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुआ है।जिले के बच्चे अब आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में पढ़ रहे हैं,पेयजल की समस्या को पूर्ण रूप खत्म हो चुकी है।बिजली घरों घर तक पहुंचाया गया है। अब जो भी समस्या है उसे भी बहुत जल्द खत्म कर दिया जाएगा।
मंत्री श्री अग्रवाल के शुभ संकेत वाला बयान के बाद राजनीतिक महकमे में चर्चा तेज हो गई है और हर कोई ये जानने को उत्सुक हैं की आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है?