कोरबा । नगर पालिका निगम कोरबा के आठ वार्डो को अलग कर बाकीमोंगरा को नगर पालिका परिषद बनाया गया है। इसी वर्ष अस्तित्व में आई नगर पालिका मैं अस्थाई रूप से कार्यकारिणी गठित की गई। नगरी निकाय चुनाव के अंतर्गत यहां पहली बार प्रत्यक्ष प्रणाली से प्रतिनिधियों को निर्वाचित करने की जिम्मेदारी नागरिकों को मिल रही है। नगर पालिका परिषद बाकी मोगरा के अध्यक्ष का पद महिला सामान्य के लिए आरक्षित कर दिया गया है जिसकी घोषणा मंगलवार को की गई। परिषद के प्रथम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से शारदा अश्वनी मिश्रा अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार हैं। नगर पालिका परिषद के सदस्य अश्वनी ने स्थानीय विकास को लेकर दमदारी से काम किया और बुनियादी सुविधाओं की बेहतरी में गंभीरता दिखाई। नगर पालिका के अध्यक्ष पद के आरक्षण से पहले ही अश्विनी लगातार लोगों के संपर्क में रहे और कामकाज को लेकर आगे रहे । खबर के अनुसार स्थानीय नागरिकों ने खुद होकर शारदा मिश्रा का नाम अध्यक्ष पद के दावेदार को लेकर आगे बढ़ाया है। कहा जा रहा है कि स्थानी मुद्दों की समझ रखने वाले व्यक्ति को आगे लाना जरूरी है। इस बारे में जिले और प्रदेश तक बात को बढ़ाया जा रहा है।
शारदा मिश्रा ने बताया कि अगर उन्हें लोगों की सेवा करने का अवसर पार्टी देती है तो इसकी कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास होगा।