Thursday, July 24, 2025

          सजग कोरबा अभियान के तहत पोड़ी उपरोड़ा में खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

          Must read

            114 ग्राम पंचायत कि मितानिन हुए शामिल

            बांगो मोरगा पुलिस स्टाफ और यातायात प्रभारी रहे मौजूद

            कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार जिले के पोड़ी उपरोड़ा मे खंड स्तरीय सजग कोरबा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कि गई, जिसमें साईबर क्राइम, नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान, अभिव्यक्ति ऐप, महिला सुरक्षा मैत्री व्हाट्सएप हेल्पलाइन 9479282100 एवं यातायात के नियमों की जानकारी देकर पुलिस ने सभी कों जागरूक किया।

            इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में मितानिनो ने हिस्सा लिया एवं रैली निकाली। महिलाओ ने कहा कि इस कार्यक्रम में जो जानकारी दी गई उसे अपने ग्रामो तक सभी कों जागरूक करेंगे और शराब कि बिक्री कों पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने में पुलिस को सहयोग करेंगे।

            इसमें बांगो प्रभारी टीआई उषा सोंधिया, यातायात प्रभारी एसआई मलिक राम जांगड़े, मोरगा प्रभारी  स्टाफ़ उपस्थित रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article