Saturday, October 18, 2025

            एचटीपीएस के विभागीय अस्पताल में विद्युतकर्मियों के लिए खून व पेशाब जांच की सुविधा शुरू

            Must read

              कोरबा 15 अक्टूबर 2025।हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम के विभागीय चिकित्सालय में अब खून व पेशाब की जांच की सुविधा विद्युत कर्मचारियों एवं पेंशनरों को मिल सकेगी। बुधवार को मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव के हाथों चिकित्सालय स्थित पैथोलाॅजी लैब में जांच मशीनों का शुभारंभ किया गया।


              अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इन मशीनों की स्थापना के बाद मरीजों को खून व पेशाब की जांच की सुविधा का लाभ अपने ही चिकित्सालय परिसर में मिल सकेगा। यहां अब सीबीसी, एलएफटी, आरएफटी, लिपिड प्रोफाइल, इएसआर, यूरिन की जांच की सुविधा का लाभ विद्युतकर्मियों को मिलेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमके गुप्ता, पीके स्वैन, राजेश पांडे, केएनबी राव, सुधीर पंड्या, एससी पाठक एवं अधीक्षण अभियंता जीडी बर्वे समेत चिकित्साधिकारी एवं स्टाॅफ उपस्थित रहे।

               

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article