21 लोगों ने रक्तदान कर निभाया मानवता का दायित्व
कलेक्टर श्री छिकारा ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
गरियाबंद। जिला चिकित्सालय परिसर में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों एवं आमजनों ने आगे आकर रक्तदान किया। शिविर में 21 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का दायित्व निभाया। शिविर में किये गये रक्त को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रखा जायेगा। जिससे खून की कमी होने पर जरूरतमंद मरीजों को ब्लड बैंक से खून उपलब्ध कराया जा सकेगा। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने वाले लोगों से मुलाकात किये। उन्होंने लोगों को रक्तदान का महत्व बताते हुए किसी की जीवन बचाने के लिए रक्तदान कर मानवता का परिचय देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री छिकारा ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। साथ ही रक्तदान से शरीर में होने वाले सकारात्मक फायदों के बारे में भी लोगों को बताया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. के.सी. उरांव, सिविल सर्जन डॉ. नाग, डीपीएम डॉ सोनल ध्रुव सहित रक्तदाता एवं चिकित्सकगण मौजूद थे।