Friday, September 20, 2024

        निःस्वार्थ सेवा संस्था व कोरबा कम्प्यूटर कॉलेज के द्वारा केसीसी कॉलेज में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

        Must read

        कोरबा।जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज कोरबा में सिकलिंग,थैलेसीमिया, डायलिसिस, कैंसर,एक्सीडेंट व आपातकाल के मरीजों हेतु संस्था द्वारा कोरबा कम्प्यूटर कॉलेज केसीसी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ताकि जरूरतमन्दों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।
        निःस्वार्थ सेवा संस्था के द्वारा समाज सेवा के छेत्र में निरंतर कार्य किया जाता है।जिसमें जरूरतमन्दों हेतु रक्त की व्यवस्था, जीव सेवा ,स्वास्थ सेवा व दूर बनांचल गावों मे जाकर ग्राम उत्थान के कार्य किया जाता है।


        रक्तदान शिविर में कोरबा कम्प्यूटर कॉलेज की टीम के साथ साथ जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज के मेडिकल ऑफीसर डॉ जी एस जात्रा,डॉ राजेश लहरे काउंसलर वीना मिस्त्री, उमा कर्ष,सूरज व संस्था से साकेत शर्मा, नीतीश साहू ,रोहित कश्यप, सुल्तान, प्रभात उपस्थित हुए।
        संस्था के कार्यों को देखते हुए मेडिकल ऑफिसर डॉ जी एस जात्रा के द्वारा संस्था व केसीसी कॉलेज के टीम को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article