आरोपी से एक एक्टिवा स्कूटी भी जप्त

कोरबा। घटना दिनांक 06.07.2025 की मध्य रात्रि में टीपी नगर कोरबा स्थित ONC बार एवं पाम मॉल में शराब सेवन कर मॉल के बाहर सड़क में असामाजिक तत्वों के द्वारा आपस में उपद्रबाजी कर मारपीट की घटना को घटित किया गया था, उक्त घटना को रोकने एवं उचित समझाइए देने के दौरान एक युवती एवं युवक के द्वारा शराब के नशे में पुलिस पार्टी के साथ अभद्र व्यवहार कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया था।
उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर कोरबा शराब के नशे में युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा काफी वायरल हुआ था। घटना के संबंध में पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 410/2025 धारा 296,132, 221, 3 (5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी स.उ.नि.भीमसेन यादव को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश की परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी स.उ.नि.भीमसेन यादव के द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ के सहयोग से घटना के वायरल वीडियो की तस्दीक कर युवक एवं युवती का पता किया गया एवं घटना में संलिप्त युवक अभिषेक सिंह उर्फ छोटू पिता स्वर्गीय विनय सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी मुडापार चौकी मानिकपुर जिला कोरबा को आज दिनांक 23.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है तथा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 12 बीएफ 3700 को जप्त किया गया है। जल्द ही वीडियो की वायरल युवती की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
कोरबा पुलिस की अपील
कोरबा के आम जनता से अपील है की यदि शराब पीने के आदि है तो घर मे पीयें , शराब पीकर वाहन न चलायें , शराब पीकर वाहन चलाने वाले व उत्पात करने वाले तथा अवैधानिक वैराल विडिओ पर सख्त कानूनी कार्यवाही करते वाहन को जप्त कि जाएगी।