Sunday, October 19, 2025

            BREAK:राज होटल एवं सनराइज स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, आपत्ति हालत में मिले युवक, युवती

            Must read

              कोरबा। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि राज होटल एवं सनराइज स्पा सेंटर में अनैतिक एवं अवैध गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इस सूचना के आधार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना एवं सीएसईबी चौकी पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें राज होटल में 4 पुरुष एवं महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले, वहीं सनराइज स्पा सेंटर में एक पुरुष और महिला आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। इसके अतिरिक्त  2 अन्य महिलाएं भी संदिग्ध अवस्था मे मिली।

              जांच में पाया गया कि इन दोनों स्थानों पर मिली महिलाएं सिक्किम, पश्चिम बंगाल एवं रायपुर  की निवासी हैं।

              पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article