Wednesday, April 30, 2025

        Breaking : संदिग्ध हालात में युवक का शव मिला, हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी

        Must read

          कोरबा, 11 फरवरी 2025। जिले के दर्री थाना क्षेत्र के गेट नंबर-3, एनटीपीसी नहर केनाल के पास मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ देखा। घटना की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

          मृतक की पहचान सुमित मिरी (27 वर्ष) पिता देवानंद मिरी, निवासी बलगी शांति नगर के रूप में हुई है। शव के पास से एचएफ डीलक्स बाइक (CG12BL7497) और एक मोबाइल बरामद हुआ है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article