Thursday, July 24, 2025

          कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने बतौली में सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन, 6.50 लाख की लागत से होगा निर्मित

          Must read

            शासकीय हाईस्कूल शांतिपारा में 78 छात्राओं को सायकिल वितरित कर उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं

            अंबिकापुर 11 सितंबर 2023।खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत सोमवार को विकासखण्ड बतौली में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ग्राम कुनकुरी में 6.50 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।

            उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत सामुदायिक भवन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्री श्री भगत ने सभी उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी।

            मंत्री श्री भगत ग्राम शांतिपारा के शासकीय हाईस्कूल में आयोजित सायकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर 78 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि साइकिल मिल जाने से छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी और आवागमन में समय की भी बचत होगी। इस दौरान राज्य बीज प्रमाणीकरण के सदस्य अरविंद गुप्ता, जनपद अध्यक्ष सुगिया मिंज एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article