Saturday, February 22, 2025

            पति के साथ बाइक पर बैठकर वोटिंग करने पहुंचीं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, फिर लाइन में लगकर किया मतदान- देखें Video

            Must read

            त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत डीडीसी, बीडीसी, सरपंच और पंच पद के लिए आज जारी है मतदान

            अंबिकापुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज वोटिंग हो रही है। ग्रामीण वोटर काफी संख्या में वोटिंग करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने गृह ग्राम सूरजपुर जिले के बीरपुर स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचीं और लाइन में खड़े होकर वोटिंग की।

            गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जमीन से जुड़ीं भाजपा नेत्री हैं। वे अपने सहज, सरल और सौम्य स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही उनकी पहल पर बीरपुर पंचायत के लिए निर्विरोध सरपंच और पंच का चुनाव हो गया था।

            लाइन में लगकर किया मतदान

            आज कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े डीडीसी और बीडीसी चुनाव के लिए वोटिंग करने पहुंचीं। इस दौरान उनके पति ठाकुर राजवाड़े बाइक पर बैठाकर उन्हें मतदान केंद्र के गए और वोटिंग की।

            मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सहजता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अन्य मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर मतदान किया।

            अन्यथा अधिकांश मौकों पर ऐसे समय में वीआईपी कल्चर देखा जाता है। लेकिन यहां लाइन में खड़े होकर मंत्री ने अपनी बारी का इंतजार किया, फिर मतदान किया।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article