कोरबा 01 जनवरी 2024।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की लोक हितैषी योजनाओं से आम जनों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले सतत रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 02 जनवरी 2024 को विकासखंड कोरबा के ग्राम फुलसरी व समरकना 10 बजे से, बासीन व तराईमारडीह में 2 बजे से, विकासखंड कटघोरा के ग्राम धनरास में 10 बजे से और ग्राम छुरीखुर्द में 2 बजे से, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के कोरबी में 10 बजे से, मिसिया/जजगी में दोपहर 2 बजे से, करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिकनीपाली में 10 बजे से तथा कापूपहरी में 2 बजे से, विकासखंड पाली के ग्राम जेमरा में 10 बजे से और रतखण्डी में दोपहर 2 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा यात्रा के तहत मंगलवार को शिविर का आयोजन

Must read
- Advertisement -