Sunday, October 19, 2025

            पशुपालक अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला न छोडे़, घर पर रखें सुरक्षित : आयुक्त

            Must read

              पशुपालकों, गौ सेवकों, नगर निगम, पशु चिकित्सा विभाग एवं ट्रेफिक पुलिस की संयुक्त बैठक में पशुपालकों से की गई अपील

              कोरबा 16 नवम्बर 2024 । मवेशियों को सड़कों पर खुला छोड़ देने व पशुओं के सड़कां पर स्वच्छंद विचरण करने से सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, एक ओर जहॉं आवागमन करने वाले वाहन चालकों, आमनागरिकों को असुविधा होती है, यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, दुर्घटनाएं घटती हैं, वहीं दूसरी ओर मवेशियों के भी घायल होने की संभावना बनती है। अतः पशुपालक अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला न छोडे़ , उन्हें अपने घरों व मवेशियों हेतु निर्धारित स्थलों पर ही सुरक्षित रूप से रखें तथा मवेशियों की सुरक्षा व आवागमन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में अपना सहयोग दें।
              कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में नगर के पशुपालकों, गौ-सेवकों, नगर निगम, पशु चिकित्सा विभाग व यातायात पुलिस की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अधिकारियों एवं पशुपालकों के मध्य सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों के कारण उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा इन से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं, आवागमन में अव्यवस्था, आमजन को होने वाली परेशानियों तथा मवेशियों के घायल होने आदि जैसे तथ्यों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी एवं पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ.एस.पी.सिंह ने पशुपालकों से चर्चा करते हुए उन्हें अपने मवेशियों को घर पर ही सुरक्षित रखने, सड़कों पर खुला न छोड़ने की अपील की। उन्होने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी अनिवार्य रूप से पहनाएं ताकि वाहन चालकों को रात्रि के अंधेरे में भी सड़कों पर मवेशियों की उपस्थिति की जानकारी मिल सके तथा संभावित दुर्घटना को टाला जा सके। उन्होने कहा कि पशुपालक रेडियम पट्टी पशु चिकित्सा विभाग से निःशुल्क प्राप्त कर लें तथा अपने मवेशियों को पहनाएं।
              बैठक के दौरान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी व उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ.एस.पी. सिंह, उपनिरीक्षक यातायात पुलिस के साथ ही डॉ. सोहन गुर्जर, डॉ.कल्पना मिश्रा, डॉ.रेखा मिरे, डॉ.प्रियंका पाण्डेय, पार्षद रवि सिंह चंदेल, बृजकिशोर तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, विकास बसंल, आशीष गोयल, मनोज साहू, फडेश्वर चौहान, राजकुमार, दिनेश जायसवाल, भुपेन्द्र कुमार साहू, किशन कुमार राठौर, अंकित पाठक, गौरव यादव, भरत पटेल, अविनाश कुमार गुप्ता, विजय कुमार साहू, राणा मुखर्जी, उत्तम प्रजापति, रामकुमार पटेल आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article