खरना अनुष्ठान के बाद व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य; आतिशबाजी से जगमगाए घाट








कोरबा । पारंपरिक छठ पूजा के दूसरे दिन, कोरबा जिले में आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। महिला व्रतियों खरना का कठिन अनुष्ठान पूरा किया और शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार के कल्याण, सुख-समृद्धि की कामना की।
जिले के प्रमुख नदी घाटों और जलाशयों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मुख्य रूप से हसदेव नदी के सर्वमंगला घाट और डेंगूर नाला घाट सहित मुड़ापार तालाब और लीलागर नदी के किनारे व्रतियों ने अर्घ्य दिया।
इसके अतिरिक्त, उपनगरीय क्षेत्रों जैसे कुसमुंडा, गेवरा, दीपका, बालको नगर, जेलगांव, दर्री, जमनीपाली, कटघोरा,करतला, पाली और बंकिमोनगरा आदि स्थानों पर भी बड़ी संख्या में व्रती और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पूरे भक्तिमय वातावरण के बीच, कई स्थानों पर आकर्षक आतिशबाजी भी की गई, जिससे नदी और तालाब के घाट जगमगा उठे। व्रतियों के अनुशासन और श्रद्धा ने महापर्व की दिव्यता को और बढ़ाया।





