Friday, September 20, 2024

        विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में सीईओ छत्तीसगढ़ श्रीमती कंगाले ने ली बैठक

        Must read

        त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार करने दिए जरूरी दिशा निर्देश, निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को

        अंबिकापुर।फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 एवं लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहब कंगाले ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवश्यक चर्चा एवं दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर त्रुटि रहित फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने पर निर्देशित करते हुए विशेष रूप से एएसडी यानी अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत व्यक्तियों की जानकारी निर्वाचक नामावली में संशोधन कर विलोपित करने की कार्यवाही को गंभीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन कार्य के अनुरूप ही लोकसभा निर्वाचन का कार्य भी संपन्न कराया जाना है।

        इस दौरान एनआईसी कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, समस्त एसडीएम, तहसीलदार और निर्वाचन से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

        उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई-दिल्‍ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संबंध में जारी कार्यक्रम अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में यह कार्यक्रम आयोग द्वारा नियत समय सीमा में संपन्‍न कराया जाना है। विदित हो कि वर्ष-2024 में लोकसभा आम निर्वाचन संपन्‍न होना है। प्रदेश के युवा एवं नए नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शत्‌-प्रतिशत पंजीयन कराये जाने हेतु आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी के साथ-साथ तीन अन्य अर्हता तिथियां 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर भी निर्धारित की गई है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम में आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2024 को किया जायेगा एवं दिनांक 22 जनवरी 2024 तक दावा आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article