कोरबा 04 अप्रैल 2025 / दिनेश कुमार नाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला पंचायत ने शुक्रवार को जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत बारीउमराव एवं सपलवा में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास निर्माण कार्य में गति लाई जाए एवं शीघ्रता से कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि हितग्राहियों को शीघ्र आवास उपलब्ध हो सके।

सीईओ श्री नाग ने आवास के निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से निश्चित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे,इसके लिए सतत निगरानी एवं समयबद्ध कार्य सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत पाली जिला समन्वयक, नोडल अधिकारी, सरपंच, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र उपस्थित रहे।
