Thursday, April 17, 2025

          एयरगन से फायर कर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

          Must read

          आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एयरगन व छर्रा को किया गया बरामद

          जांजगीर -चांपा। प्रार्थी/आहत रामकुमार देवांगन निवासी मँझली तालाब चाम्पा जो परसुराम चौक चाम्पा में सब्जी बेचने का काम करता है जो दिनांक 04.08.24 के शाम 05.30 बजे बैगा के ठेला में आमलेट खाने गया था तो आरोपी पिन्टू थवाईत द्वारा आहत को यहाँ से भाग जा नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर अपने सब्जी बेचने के तख्त के नीचे रखे एयरगन बंदूक को चलाया पहला आहत को कान को छूते निकल गया दूसरा छर्रा पेट मे लगा जिसे बीडीएम अस्पताल लेकर गए जहाँ से रिफर किया गया था जिसकी सूचना थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 323/24 धारा 351 (2),109 BNS का अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

          प्रक्रण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर – चांपा के निर्देशन में थाना स्तर पर तत्काल टीम गठित किया गया।

          विवेचना दौरान मुखबिर सूचना मिला कि प्रकरण के आरोपी पिन्टू देवांगन घटना के पश्चात अपने भाई के घर मे छिपा था तथा भागने के फिराक में था कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़े पूछताछ में बताया कि आहत के साथ पुरानी रंजिश थी जो आये दिन गाली गलौच करता था जो आहत को जान से मारने के नियत से अपने घर मे रखे एयरगन में पहले से छर्रा भरकर अपने सब्जी बेचने के तखत के नीचे छिपा कर रखा था तथा आहत के आने पर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच कर जान के मारने के नियत से अपने एयरगन को आहत पर चला दिया जिसके झुकने से गोली उसके कान पास से निकल गया दूसरी गोली आहत के पेट मे लगा तथा खून निकलने पर डर कर एयरगन को अपने बड़े भाई के निर्माणधींन मकान के गेट पास छुपा दिया था जिसके निशानदेही पर गवाहों के समक्ष एयरगन व गोली (छर्रा) को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 05.08.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

          उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक डॉक्टर नरेश पटेल थाना प्रभारी चाम्पा, ASI बेलसेज्जर लकड़ा, मुकेश कुमार पाण्डेय, अरुण सिंह, प्र.आर. प्रकाश राठौर, आरक्षक शंकर राजपुत, माखन साहु, नितिन द्विवेदी, खेम राठौर, घनश्याम मिरी व अन्य थाना चाम्पा स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article