Thursday, November 21, 2024

        चांपा पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

        Must read

        आरोपी के कब्जे से बरामद भूरे रंग थैले में रखे कुल 1.500 कि.ग्रा. गांजा कीमती 13,500/- रूपये एवम बिक्री रकम 10,500/ रुपए

        आरोपी के विरूध्द धारा 20(B) 29 NDPS Act के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

        जांजगीर -चांपा।पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS)  के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, गांजा बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेंद्र कुमार जायसवाल एवम एसडीओपी चांपा  यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना चांपा पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना  पर रेड कार्यवाही किया गया जो मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार हनुमान धारा के बजरंगबली की मूर्ति के पास  एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया जो अपना नाम वीरेंद्र देवांगन निवासी हनुमान चौक चांपा थाना चांपा का होना बताया जिसके कब्जे से एक भूरे रंग के थैला अंदर पालीथीन मे लपेटकर रखा हुआ कुल 1.500 कि.ग्रा. गांजा किमती 13,500/-रूपये एवम बिक्री 10,500 रुपए कुल जुमला रकम 24,000/₹ को बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 20(B) 29 NDPS Act का घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर, दिनांक 02.09.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

        उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल, उनि के. डी. बनर्जी, सउनि बेलसज्जर लकड़ा, आर. नितिन द्विवेदी, पदामराज सिंह, जय उरांव, प्रह्लाद दिनकर एवं थाना चांपा पुलिस का योगदान रहा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article