Thursday, September 19, 2024

        03 मतदान केंद्रों का हुआ स्थल परिवर्तन

        Must read

        मनेन्द्रगढ़,28 अक्टूबर 2023।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने आज सभा कक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की। बैठक में राजनीतिक दलों से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 02 मनेन्द्रगढ़ हेतु कुल 156 मतदान केन्द्रों की सूची प्राप्त हुई थी।
        जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुग्गा ने बताया कि 02 मनेन्द्रगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 156 मतदान केन्द्रों की सूची में से 03 मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग के सहमति उपरांत किया गया है। आयोग के अनुमोदन उपरांत कुल 03 मतदान केन्द्र परिवर्तित हुए हैं, जिनके नाम क्रमशः प्रा. शाला भुकभुकी प्रा. शाला (मतदान केंद्र क्रमांक 80), स्थल परिवर्तन का कारण पूर्व शाला भवन जर्जर होने के कारण प्रा.शाला भुकभुकी को 600 मीटर की दूरी पर भुकभुकी ग्राम के मांझापारा में स्थित नवीन भवन में संचालित किया जा रहा है। प्रा.शाला खड़गवां (मतदान केंद्र क्रमांक 104-खड़गवां 01) स्थल परिवर्तन का कारण गजमरवापारा में स्थित शाला भवन जर्जर होने के कारण लगभग 1 किमी. दूर स्थित शासकीय बालिका प्राथमिक शाला खड़गवां परिसर में स्थित पृथक भवन में शा. बालक प्रा. शाला खड़गवां ( नवीन मतदान केंद्र भवन) वर्तमान में संचालित किया जा रहा है। ( मतदान केंद्र क्रमांक 109- ठग्गगांव 3) स्थल परिवर्तन का कारण पूर्व मतदान केंद्र भवन माध्यमिक शाला ठग्गगांव तक सम्बंधित मतदाताओं को पहुँचने के लिए वन क्षेत्र से होकर लगभग 5 किमी से अधिक की दूरी तय करनी पड़ती है। अतः ग्राम बहालपुर की सम्बंधित बसाहट से नजदीक प्राथमिक शाला बहालपुर को नवीन मतदान केंद्र भवन के रूप में नियत किया गया है।
        निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरांत स्थल परिवर्तन की सूचना राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों का प्रदान कर दी गयी है तथा इस आशय की जानकारी सूचना पटल पर भी चस्ता कर दी गयी है।
        बैठक में राजनीतिक दल के बहुजन समाज पार्टी से रमाकांत प्रसाद मौर्य, हरिशंकर, कांग्रेस से सौरभ मिश्रा, भाजपा से आशीष मजूमदार, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रामजीत पनिका, हीरा लाल पनिका, करन सिंह इवनाती, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से आर्य राज डेविड, शिरीष नायर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, एसडीएम विजयेन्द्र सारथी, बी.एस. मरकाम सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article