Sunday, April 20, 2025

        मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य अतिथि में आज छत्तीसगढ़िया डिजनीलैंड मेला का होगा शुभारंभ

        Must read

          कोरबा। बुधवारी मेला मैदान महाराणा प्रताप चौक में 17 अप्रैल गुरुवार से डिजनीलैंड मेला का भव्य शुभारंभ हो रहा है। इस संबंध में मेला प्रबंधक ने बताया कि मेले का उद्घाटन 17 अप्रैल को शाम 7 बजे मुख्य अतिथि लखन लाल देवांगन श्रम एवं वाणिज्य मंत्री के कर कमलों से होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर संजू देवी राजपूत नगर पालिक निगम कोरबा, सभापति नूतन सिंह ठाकुर नगर पालिक निगम कोरबा, विशिष्ट अतिथि मनोज शर्मा जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, नरेन्द्र देवांगन पार्षद एवं भाजयुमो जिला महामंत्री, धन कुमारी गर्ग एमआईसी सदस्य और सिमरन जीत कौर पार्षद वार्ड नं 28 की गरिमामयी उपस्तिथि में होगा।उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की है मेला ग्राउंड में  परिवार सहित पहुंच कर मेला का आनंद लेवें।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article