Friday, October 18, 2024

      छ.ग. राज्य महिला आयोग द्वारा विभिन्न प्रकरणों की 25 जुलाई को बैकुंठपुर में की जाएगी सुनवाई

      Must read

      एमसीबी/22 जुलाई2024/ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित जिला- कोरिया, जिला.सूरजपुर एवं जिला- मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई एक साथ आयोग की गठित न्यायपीठ के द्वारा किया जाना है जिसमें मान.अध्यक्ष डॉ.किरणमयी नायक एवं माननीय सदस्यों द्वारा 25 जुलाई 2024 को स्थान कलेक्टर कार्यालय बैकुंठपुर जिला कोरिया में समय प्रातः 11ः00 पूर्वान्ह किया जाना है। सुनवाई में कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और अन्य सहित कई जिलों से महिलाओं के अधिकारों और शिकायतों से संबंधित मुद्दों को संबोधित किया जाएगा। सुनवाई के लिए 37 प्रकरणों का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के 12 प्रकरण शामिल हैं। धोखाधड़ी के प्रकरण में आवेदिका रत्ना हथगेन पति प्रकाश हथगेन, उषा पति संजय निवासी मौहरपारा, तुलसी पति बलराम समुंदे मनेंद्रगढ़, आरती पति विकेश चौहान निवासी सिंह दफाई छोटा बाजार अनावेदक चन्दन बिरहा पिता सुक्खु निवासी मोहन कालोनी चिरमिरी, हत्या के प्रकरण में प्रभावती जायसवाल छोटा बाजार चिरमिरी, अनावेदक डॉ. राजेंद्र नारायण परीदा अम्बिकापुर, दहेज प्रताड़ना के प्रकरण में रूपा पत्नि निरज नौरेगा निवासी झगराखाड़, अनावेदक निरज नौरेगा पिता स्व. पूनव नौरेगा लक्ष्मी परिषर फेस.2 पोस्ट त्रिलंगा भोपाल, घरेलु हिंसा के प्रकरण में उर्मिला पति श्यामबहादुर सिंह निवासी मुर्किल भरतपुर, अनावेदक श्यामबहादुर पिता रामचरण सिंह निवासी निवासी मुर्किल थाना कोटाडोल, विविध प्रकरण में कविता कश्यप निवासी दीपमाला करमंडी चिरमिरी, अनावेदक होरीलाल पैकरा दोंदे खुर्द रायुपर, बलराम राही पिता खीकराम राही निवासी तुस्मा नहरपारा शिवरीनाराण जिला जांजगीर-चांपाए बलात्कार के प्रकरण में बरखा पति अनिल बछोर निवासी बस स्टैण्ड के पास मनेंद्रगढ़, अनावेदक सावित्री, कल्लू, चंदन कुमार निवासी बस स्टैण्ड के पास मनेंद्रगढ। इसी प्रकार मानसिक प्रताड़ना के 6 प्रकरण में आवेदिका गिरीजा कुंवर पति स्व. छोटेलाल निवासी दलगंज दफाई चिरमिरी, अनावेदक आदेश कुमार पिता स्व राजू बैरिहा निवासी आमानाला हल्दीबाड़ी जिला एमसीबी, रीता मिंज निवासी चनवारीडांड़ जिला एमसीबी, अनावेकद मुकेश कुमार जायसवाल, अवधेश निवासी बरौट पोस्ट मरवाही जिला जीपीएम, प्रीति खेस निवासी हल्दीबाड़ी, अनावेदक भुवन लाल सिंह, राकेश सिंह बैकुण्ठपुर जिला कोरिया, दुर्गा कुलदीप निवासी जी.एम.काम्पलेक्स पोंड़ी चिरमिरी, अनावेदक इम्तियान खान पिता सलीम खान तथा पुलिस थाना प्रभारी पोंडी चिरमिरी जिला एमसीबी, रूखार खान निवासी विनय होटल के पीछे वार्ड नम्बर 9 जिला एमसीबी, अनावेदक शाहरूख खान पिता हसन खान निवासी कानाखेड़ी पोस्ट डूडल चरथावल खान हाउस जलालाबाद मुजफ्फरनगर जिला उत्तर प्रदेश तथा सफिना खातून पति रईस अहमद निवासी मौहारपारा जिला एमसीबी, अनावेदक आरजू खान पिता शाह आलम, शाह आलम पिता मिशरूद्दीन, आलिया खातूम पिता शाह आलम, छोटू पिता शाह आलम, राम प्रसाद खान, दुलारे सभी निवासी घुरूवा थाना मझिगांव जिला गढ़वा झारखण्ड़, इरशाद खान निवासी बाकि मोंगरा जिला कोरबा, छोटे एवं बड़े पिता मुसवा निवासी वार्ड न. 14 रायपुर अभय मिश्रा निवासी नागपुर जिला एमसीबी, बच्चन लाल ठाकुर तथा फरीदा खान पत्नि हाजी गुलाम सरबर निवासी वार्ड क्र.01 रेल्वे कॉलोनी मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी, अनावेदक हाजी गुलाम, मो. सरफराज, मो. अता अशरफ निवासी वार्ड क्र.01 रेल्वे कॉलोनी मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी को प्रकरण के सुनवाई के लिए बुलाया गया है।
      प्रकरणों के सुवाई के दौरान उपस्थित लोगों को सामाजिक दूरी के दिशा.निर्देशों का पालन करना होगा, एक दूसरे से 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी। तथा मास्क पहनना अनिवार्य है, और उचित स्वच्छता उपायों को लागू किया जाएगा। उपस्थित लोगों से अनुरोध है कि वे अपने मामले से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज और साक्ष्य साथ लेकर उपस्थित होवें।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article