Friday, November 22, 2024

        छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित करने की आग्रह के साथ की मांग

        Must read


        कोरबा :- गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन को पत्र लिख कर एनटीपीसी आवासीय परिसर के इंदिरा व्यवसायिक परिसर के समीप या प्रगति क्लब के समीप छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए आग्रह के साथ मांग की है।

        छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छतीसगढ़ के सम्मान व स्वाभिमान के प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा प्रदेश के सभी कलेक्ट्रेट में स्थापित किए जाने का उल्लेख करते हुए लिखा है एनटीपीसी संयंत्र छत्तीसगढ़ के ऊर्जाधानी कोरबा के हृदयस्थल में स्थापित है, तो यहां के आवासीय परिसर के इंदिरा व्यवसायिक परिसर के समीप या प्रगति क्लब के समीप छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित करने से एनटीपीसी कोरबा सहित प्रदेश का देश में आदर एवं सम्मान बढेगा।

        छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना दर्री खंड के अध्यक्ष नवलकिशोर साहू एवं उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने पत्र की प्रतिलिपि मुहैया कराते हुए संयुक्त रूप से बताया की एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन को पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया है की एनटीपीसी के आवासीय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा प्रबंधन द्वारा स्थापित किया जाए ताकि देश में एनटीपीसी सहित प्रदेश का सम्मान बढे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article