जिले के नवनिर्मित ऑडिटोरियम सहित सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में दोपहर 2 बजे से होगा लाईव प्रसारण
जांजगीर चांपा, 12 दिसंबर 2023।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे।कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
जिले के सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में होगा सीधा प्रसारण
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्देशन में जिले के नवनिर्मित ऑडिटोरियम सहित सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में होगा शपथ ग्रहण समारोह का लाईव प्रसारण किया जाएगा। जिले के ज्यादा से ज्यादा लोग शपथग्रहण को देख सके इसके लिए जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में एल.ई.डी. स्क्रीन, टीवी सेट भी लगाए जा रहे है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के प्रसारण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है।