Saturday, April 19, 2025

        संस्कृत सप्ताह के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संदेश का होगा वाचन

        Must read

          संस्कृत सप्ताह 27 अगस्त से

          रायपुरश्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन के तीन दिनों पूर्व एवं तीन दिनों पश्चात चलने वाला संस्कृत सप्ताह 27 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है। रक्षाबंधन के दिन संस्कृत सप्ताह मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् द्वारा प्रदेश के विद्यालयों, संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संस्कृत सप्ताह आयोजन के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रेषित कर दी गई है। संस्कृत सप्ताह के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार शर्मा 27 अगस्त को दुर्ग जिले के विकासखण्ड पाटन के श्री एम. गुरूकुलम् संस्कृत विद्यापीठ आश्रम पहडोर पचपेढ़ी में दीप प्रज्जवलित कर संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के सदस्य डॉ. तोयनिधि वैष्णव, सचिव अलका दानी एवं सहायक संचालक लक्ष्मण प्रसाद साहू भी उपस्थित रहेंगे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article