कोरबा । छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान आफ एक्शन के अनुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशानुसार वात्सल्य पब्लिक स्कूल ग्राम तरदा में विधिक जागरूकता एवं बाल अधिकार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नन्हे बच्चों को उनके अधिकारों की सुरक्षा कानूनों एवं संरक्षण की जानकारी देना रहा।
बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को अनुशासन के संबंध में प्रमुखता से बताया गया साथ ही गुड टच बेड टच व परिजन/शिक्षको की बात को सुनकर उनके अनुभव से सीखने के संबंध में प्रेरणा दी गई । किसी भी घटना के होने पर अपने परिजन व शिक्षकों को अवगत कराने हेतु समझाईस दी गई। Ministry of Defence and Ministry of Education proudly confers वीर गाथा 5.0 भारत सरकार से पुरस्कृत बच्चों को प्रशस्ति प्रत्र से सम्मानित किया गया।
सचिव कु.डिंपल ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा- हर बच्चा सुरक्षित, शिक्षित और सम्मान जनक वातावरण पाने का अधिकार रखता है। ‘‘कानून आपकी ढाल है और जागरूकता आपकी ताकत है‘‘। कोई भी व्यक्ति यदि उन्हें चोट पहुचाये, शोषण करे, मजबूर करे तो व कैसे और कहॉ शिकायत दर्ज करा सकते है इसके संबंध में जानकारी दी गई।
आयोजित बाल मेला 2025 बच्चों की उमंग, सीख और जागरूकता का आकर्षण का संगम बना। आयोजित विशेष जागरूता शिविर में बच्चों को उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों कानूनी प्रावधानों की सरल भाषा में जानकारी दी गई । बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मंचन किया गया। इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर्स त्रियुगी नारायण राजवाडे़, गोपाल चन्द्रा, सहित वात्सल्य पब्लिक स्कूल तरदा के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित स्थानीय एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
‘‘जब बाल मन न्याय की भाषा समझने लगेगा,तब समाज में अपराध घटेगा, और न्याय की जड़े मजबूत होगी।





