Friday, November 22, 2024

        स्वच्छता शैली अपना रहें हैं जिले के बच्चे

        Must read

        मजरकट्टा में अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने हाथों में झाडू थामकर साफ-सफाई की

        गरियाबंद। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन जिले में किया जा रहा है। इसके तहत आज ग्राम पंचायत मजरकट्टा में अधिकारी, कर्मचारियों, स्कूली विद्यार्थियों ने स्कूल एवं गांव की साफ-साफाई की। जिला पंचायत सी.ई.ओ. रीता यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक परवेज हनफी संकूल समन्वयक लता निषाद एवं भानेश्वरी यादव द्वारा ग्रामों में स्वच्छता के लिए को प्रेरित कर रहे हैं। इसमें ग्रामीणजन एवं बच्चे आगे आकर अपने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए स्वफूर्त शामिल हो रहे है। ग्राम पंचायत मजरकट्टा प्राथमिक शाला के बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए अधिकारी-कर्मचारी अपने हाथों में झाडू थामकर साफ-सफाई की। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया गया। इस अभियान का उद्देश्य अपने-अपने घरों सहित अपने आसपास में भी साफ सफाई रखना और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है। जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह अभियान 02 अक्टूबर 2023 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर तक चलेगा। गौरतलब है कि स्वच्छता जीवन का अहम अंग है, तन स्वच्छ तो मन स्वच्छ और यदि व्यक्ति स्वच्छता को अपनी जीवन शैली में शामिल कर ले तो निर्माण होगा एक स्वच्छ परिवेश का, बच्चे देश का भविष्य है। बच्चों को हम उन्हें जैसी शिक्षा देंगे कल यह बच्चे उसी प्रकार स्वच्छ भारत का निर्माण करेंगें।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article