कोरबा, दर्री। बाल दिवस के अवसर पर एचटीपीपी दर्री स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में विविध प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें भैया-बहनों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।


प्राथमिक विभाग में अरुण-उदय से कक्षा द्वितीय के बच्चों में फुग्गा दौड़ में प्रथम-सलोनी, द्वितीय-विनीता, जूता दौड़ में नमन-प्रथम, सुमन-द्वितीय, मेढक दौड़ में सलोनी-प्रथम ,गायत्री -द्वितीय, भैया में शौर्य-प्रथम, वेधांश-द्वितीय, जूता दौड़ (बहन) में गायत्री-प्रथम, भूमि-द्वितीय,दौड़ में विकास-प्रथम, बिस्कुट दौड़ में शिवांगी-प्रथम और रूही ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तृतीय से पंचम में मेढक दौड़ में सुमन, जूता दौड़ में वर्षा कंवर प्रथम रही।

माध्यमिक विभाग से चम्मच दौड़ (भैया) में खिलेश-प्रथम, अखिल-द्वितीय, चम्मच दौड़ (बहन)आशी-प्रथम, प्रियंका-द्वितीय, बोरा दौड़ (भैया) निहाल-प्रथम,आयुष-द्वितीय, सुई धागा दौड़ (भैया) प्रदीप- प्रथम, हिमसागर-द्वितीय, बहनों में रीना-प्रथम, चंद्रकला-द्वितीय, जूता दौड़ (भैया) प्रतीक-प्रथम, धनराज-द्वितीय, बहनों में काव्या प्रथम, अनन्या द्वितीय, तीन टांग दौड़ बहनों में ज्योति प्रियंका प्रथम, प्रेक्षा मोनिका द्वितीय, भैया में प्रदीप पृथ्वी प्रथम, विवेक शशांक द्वितीय, कुर्सी दौड़ में प्रियंका प्रथम, ज्योति द्वितीय भैया में अखिल प्रथम और हिमसागर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
हाई स्कूल से तीन टांग दौड़ में आकाश लोकेश प्रथम, सत्यप्रकाश पवन द्वितीय, बहनों में खुशी अंजू प्रथम, डिम्पल दिशा द्वितीय, चम्मच दौड़ में पवन प्रथम, सत्यप्रकाश बहनों माही प्रथम, मुस्कान द्वितीय सुई धागा दौड़ में पवन और खुशी प्रथम, सत्यप्रकाश और माही द्वितीय,बोरा दौड़ मे पवन,खुशी प्रथम, सत्यप्रकाश द्वितीय,कुर्सी दौड़ में जय प्रथम, सत्यप्रकाश द्वितीय बहनों में रिया प्रथम एवं कृतिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने क्रिकेट का मजा लिया। इस अवसर पर भैया बहनों को चॉकलेट वितरित किया गया। विद्यालय की प्राचार्य सुषमा बारस्कर ने बाल दिवस पर अनंत शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सभी आचार्यगण की सहभागिता रही।
विद्यालय में हुआ विद्यार्थियों का नि:शुल्क कान एवं नेत्र जांच
सरस्वती शिशु मंदिर दर्री में ऑप्टिकल एवं ऑडियो सेंटर साडा द्वारा 2 दिवसीय नि:शुल्क कान एवं जांच शिविर लगाया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं आचार्यगणों के नेत्र एवं कान की जांच सफलतापूर्वक की गई।





