Friday, November 22, 2024

        मसीही समाज ने बपतिस्मा घाट की मांग के लिए लखनलाल से की मुलाकात, बीजेपी के घोषणा पत्र में कराने का मिला आश्वासन

        Must read

        कोरबा।मसीही समाज के आवश्यक संस्कार में शामिल बपतिस्मा संस्कार को पूर्ण करने के लिए एक घाट की मांग को लेकर समाज के अनुयायियों ने कोरबा विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी लखनलाल देवांगन से मुलाकात की।

        समाज के युवा विंग ने श्री देवांगन से मिलकर एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस ज्ञापन में लिखा गया है की भाजपा द्वारा बनाये जा रहे घोषणा पत्र में इसे शामिल किया जाए।

        समाज के रघुवीर सिंह ने पत्र में लिखा है कि मेरे साथी जिला कोरबा में आत्मिक संगती संस्था के नाम से चर्च लगाते हैं।
        जो कि एक पंजीकृत संस्था है। ईसाई समाज मे बपतिस्मा एक महत्वपूर्ण भाग है। जिस प्रथा को पूरा किये बिना ईसाई समाज का कोई भी सदस्य विवाह की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकता। बपतिस्मा को लेकर मसीही समाज में ऐसे कई महत्तपूर्ण मान्यता है। जिसे पूरा करना आवश्यक होता है। परन्तु स्थान और बपतिस्मा घाट की कमी होने के कारण मसीह समाज बपतिस्मा के रिवाज को पूरा करने में असमर्थ है। जो कि समाज के विकास में एक बाधा सा हो गया है।
        कोरबा जिले में लगभग पचास चर्च हैं। जहाँ बपतिस्मा के लिए कोई भी साधन नहीं है। जिले में एक बपतिस्मा घाट बनता है, तो यह मसीह समाज के लिए बड़ी सौगात होगी। ईसाई समाज की उन्नती में यह मील का पत्थर साबित होगा।
        पूरे छत्तीसगढ़ में कहीं भी बपतिस्मा घाट मौजूद नहीं है। यदि इसका निर्माण कोरबा में होता है, तो यह प्रदेश का पहला बपतिस्मा घाट होगा। जिससे मसीही समाज के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस मांग पर भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने भी आश्वासन दिया है। यह भी कहा है की वह इस मांग को घोषणा पत्र में शामिल कराने का पूरा प्रयास करेंगे। मसीही समाज के लोगों ने इस मांग पत्र की प्रति भाजपा के घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल को भी दी है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article