गरियाबंद। कार्यालय कलेक्टर जिला गरियाबंद के द्वारा आकांक्षी ब्लॉक फेलो के 02 पदों में नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करते हुए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों के प्राप्त आवेदनों के प्रथम स्क्रूटनी पात्र / अपात्र आवेदन पत्रों की सूची गरियाबंद जिले के में अपलोड कर दिया गया। पात्र/अपात्र आवेदन के संबंध में जिस किसी आवेदनकर्ता को आपत्ति हो तो वें अपना दावा आपत्ति दिनांक 2 अक्टूबर 2023 समय 5ः30 बजे तक ई-मेल आई डी जीबीडीफेलो55 एडदरेड जीमेल डॉट कॉम हइकमिससवू55/हउंपसण्बवउ के माध्यम से कर सकते है। रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से दावा आपत्ति मान्य नहीं होगा। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगा। कार्यालय जिला पंचायत गरियाबंद की सूचना पटल पर भी दावा आपत्ति सूचना चस्पा किया गया है।
आकांक्षी ब्लॉक फेलो के रिक्त पदों में भर्ती के लिए दावा आपत्ति 2 अक्टूबर तक आमंत्रित
Must read
More articles
- Advertisement -