कोरबा 06 दिसम्बर 2024
। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत वृद्धाश्रम संचालन करने हेतु प्रबंधक / अधीक्षक एवं सामाजिक कार्यकता/ काउन्सलर पदों पर भर्ती हेतु अभ्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार आयोजित किया गया। साक्षात्कार पश्चात् अंतिम चयन सूची जारी जाएगी जिसे कोरबा जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in या कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। उक्त सूची के संबंध में दावा-आपत्ति संबंधित अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति 12 दिसंबर तक कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण कोरबा में कार्यालयीन दिवसों में सायं 5ः00 बजे प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय उपरांत दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।