Tuesday, February 4, 2025

          मनेंद्रगढ़ के सीलबंद तीन दुकानों के लिए दावा आपत्ति 17 जनवरी तक

          Must read

          एमसीबी/15 जनवरी 2025/ नगर मनेन्द्रगढ़ की जनता को सूचित किया जाता है कि हल्का पटवारी मनेन्द्रगढ़ द्वारा स्थल जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर प्रतिवेदित किया गया है कि बाह्य नजूल भूमि भू-खण्ड क्रमांक 262/1 रकबा 4.31/1430 वर्गफीट खुली भूमि बाह्य नजूल संधारण खसरा में दर्ज भूमि का तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ व जनपद सीईओ मनेन्द्रगढ़ हल्का पटवारी द्वारा स्थल निरीक्षण में पाया कि भू-खण्ड कमांक 262/1 के अंश भाग रकबा 63X53=3339 वर्गफुट भूमि पर जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ द्वारा निर्मित दो दुकान सह गोदाम व सारांश सिन्हा आ. सत्येन्द्र सिन्हा के अंश भाग रकबा 32X29=928 वर्गफीट पर एक दुकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है। स्थल पर दुकान सह गोदाम में संलग्न अनुसार सामग्री जब्त कर तीन दुकानों को सील बंद किया गया। ऐसा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया गया है। अतः उक्त के संबंध में किसी भी व्यक्ति को आपत्ति दावा पेश करना है तो 17 जनवरी 2025 तक पेश कर सकता है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त किसी भी प्रकार का आपत्ति अथवा दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article