जांजगीर-चांपा ।एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ जिला जॉजगीर-चाम्पा (छ०ग०) अंतर्गत ग्राम पंचायत खिसोरा एवं देवरी में ऑगनबाड़ी सहायिका 01-01 पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसकी प्राविधिक मूल्यांकन सूची का जारी कर दिया गया है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ ने बताया कि जिस किसी अभ्यार्थियों को प्राविधिक सूची में आपत्ति हो तो वे 03 दिसम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय पर दावा-आपत्ति कर सकते है। अंतिम तिथि के बाद कोई भी दावा – आपत्ति स्वीकार नहीं किये जायेगे, न हीं दावा – आपत्ति में नये दस्तावेज स्वीकार किये जायेगे। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ सपंर्क किया जा सकता है।
ऑगनबाड़ी सहायिका के पद भर्ती हेतु दावा – आपत्ति आमंत्रित

- Advertisement -




