Thursday, July 24, 2025

          अतरमरा में ’बोलेगा बचपन’ अन्तर्गत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

          Must read

            कलेक्टर ने प्रतिभावान स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया

            गरियाबंद 12 अगस्त 2023। छुरा विकासखण्ड के संकुल केन्द्र अतरमरा में संकुल स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिला प्रशासन की अभिनव पहल बोलेगा बचपन के अन्तर्गत कहानी, स्व परिचय, श्रुति लेख, पुस्तक वाचन, निबंध लेखन एवं तत्कालिक भाषण सहित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

            इस अवसर पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा हम सभी के जीवन में ऐसा अवसर आता है जब हमें पहली बार मंच पर बोलने का अवसर मिलता है और हमें कुछ भी नहीं सूझता कि हमें क्या बोलना चाहिए। हम लोगों में से अधिकतर लोगों के जीवन में ऐसा अवसर बचपन में ही आता है। स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मंच से बोलने की हिचकिचाहट को दूर करने के लिए एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा बोलेगा बचपन अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों में से प्रतिदिन दो-दो विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना सभा के समय अपना परिचय, सुविचार एवं उस दिवस की पाँच सबसे बड़ी ख़बर सब को अख़बार से पढ़कर सुनाया जा रहा है। जिससे बच्चों में मौखिक अभिव्यक्ति कौशल बढ़ेगा। बच्चो में आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ेगा। इससे बच्चों की कल्पनाशीलता बढ़ेगी। स्कूल की भाषा के शब्दावली का विकास होगा। इससे बच्चों में समझ तथा तर्क करने की क्षमता बढ़ेगी। साथ ही पठन और लेखन कौशल मजबूत होगी एवं स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को देश दुनिया की महत्वपूर्ण ख़बरों के बारे में पता चल पाएगा।

            कलेक्टर ने प्रतिभावान स्कूली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
            कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि माता-पिता के बाद बच्चे सबसे अधिक शिक्षकों के साथ ही रहते है। शिक्षक बच्चों के मार्गदर्शक एवं उनके भविष्य बनाते है। इसलिए शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों के प्रतिभा अनुसार उन्हें अच्छे तरीके से मार्गदर्शन करते रहे। इस दौरान एसडीएम धनंजय नेताम, सीईओ अजय पटेल, जिला नोडल अधिकारी श्याम चन्द्राकर, मनोज केला, संकुल प्राचार्य देवांगन, संकुल समन्वयक विनोद सिन्हा सहित शिक्षकगण मौजूद थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article