
गरियाबंद 13 मार्च 2024/कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के 3 प्रकरण में मृतक के परिजनों को 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गरियाबंद तहसील के ग्राम नरहगांव के तुषार कुमार ध्रुव की 06 अगस्त 2023 को तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने से मृतक के निकटतम परिजन तुलेश्वर राम को 4 लाख रूपये तथा ग्राम नहरगांव निवासी 8 वर्षीय मोक्ष कुमार ठाकुर की 06 अगस्त 2023 को तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने से उनके निकटतम परिजन गोविंद ध्रुव को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम भिलाई निवासी 13 वर्षीय हेमंत कुमार की 26 अप्रैल 2023 को आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन योगेश निषाद को 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।