Monday, October 20, 2025

            कलेक्टर  अजीत वसंत और एसपी ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा

            Must read

              मतगणना कक्ष में आवश्यक व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

              कोरबा 31 मई 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र कोरबा के मतों की गणना करने आईटी कालेज में स्थापित सीलबंद स्ट्रांग रूम 04 जून को मतगणना के दिन सुबह आब्जर्वर, रिटर्निंग आफिसर और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोले जाएंगे। स्ट्रांग रूम से ही ईव्हीएम मशीनों की कंट्रोल यूनिट मतगणना कक्ष तक पहुंचेंगी और आठ बजे से मतों की गणना शुरू होगी।

              कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी ने आज यहां जिला मुख्यालय स्थित मतगणना केंद्र आईटी कालेज झगरहा पहुंचकर 04 जून को होने वाली मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना हेतु की गई व्यवस्था का अवलोकन किया और मतगणना स्थल पर अधिकारी-कर्मचारियों, मतगणना अभिकर्ता के प्रवेश तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वसंत ने मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्था, सेवा निर्वाचक डाक मतपत्र की गणना, टेबूलेशन आदि कार्य के संबंध में निर्देश देते हुए मतगणना कक्ष तक पहुंचने बनाये गये बेरिकेडिंग, मतगणना कक्ष, प्रेक्षक बैठक व्यवस्था, अस्थाई एनआईसी कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने परिचय पत्र के आधार पर ही संबंधित को निर्धारित स्थान में प्रवेश के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मीडया सेंटर स्थापित करने तथा टीवी, कंप्यूटर लगाने, इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं टेलीफोन व्यवस्था के निर्देश दिए। मतगणना दिवस के पूर्व साफ सफाई, अग्निशमन, पानी टैंक की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर और एसपी ने पार्किंग व्यवस्था तथा 100 मीटर दूर प्रवेश द्वार का अवलोकन किया। इस दौरान डीएफओ कोरबा अरविंद पीएम,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संबित मिश्रा,निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, एडीशनल एस पी नेहा वर्मा, संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार, एसडीएम श्रीकांत वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article