Sunday, April 20, 2025

        41 वी जुनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ टीम के प्रदर्शन पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने दी बधाई

        Must read

          जांजगीर चांपा 28 फरवरी 2024/ पटना में आयोजित 41 वी जुनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैम्पियनशिप 21 से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी। जिसमें छत्तीसगढ टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोनो वर्गो के खिलाडि़यों ने पदक जीत कर जिले सहित प्रदेश का मान बढ़ाया । बालिका वर्ग ने कांस्य पदक जीता तथा बालक वर्ग ने लगातार दूसरी बार सिल्वर मेडल जीतने में सफ़लता प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पामगढ़ की दो बालिका तमन्ना राय, चंद्रकांता बरेठ खिलाड़ी टीम में शामिल रही। दोनों ही खिलाड़ियों ने प्रदेश के लिए मेडल जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

          मेडल जीतने के बाद छत्तीसगढ टीम में शामिल दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने बधाई दी। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लगातार जिले के खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर रहे है इस उपलब्धि पर मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित कर बधाई दी।

          कोच शीतल खांडे ने बताया कि वर्तमान में 75 खिलाड़ी से अधिक प्रतिदिन सॉफ्टबॉल खेल में अभ्यासरत है साथ ही अब तक 70 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और साथ ही 30से अधिक राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके हैं।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article