Friday, November 22, 2024

        कलेक्टर आकाश छिकारा और एसपी विवेक शुक्ला ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण

        Must read

        मतगणना कक्ष में आवश्यक व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

        मतगणना के दिन निर्धारित समय पर पहुंचे अधिकारी कर्मचारी

        जांजगीर चांपा 1 जून 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतों की गणना करने पॉलिटेक्निक कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम 04 जून को मतगणना के दिन सुबह आब्जर्वर, रिटर्निंग आफिसर और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोले जाएंगे। आज शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने स्ट्रांग रूम पहुंचकर 04 जून को होने वाली मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने आवश्यक व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मतगणना के दिन निर्धारित समय पर अधिकारी कर्मचारियों को पहुंचने के निर्देश दिए।

        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना हेतु की गई व्यवस्था का अवलोकन कर मतगणना स्थल पर अधिकारी-कर्मचारियों, मतगणना अभिकर्ता के प्रवेश तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

        कलेक्टर आकाश छिकारा ने मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्था, सेवा निर्वाचक डाक मतपत्र की गणना, टेबूलेशन आदि कार्य के संबंध में निर्देश देते हुए मतगणना कक्ष तक पहुंचने बनाये गये बेरिकेडिंग, मतगणना कक्ष, प्रेक्षक बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने परिचय पत्र के आधार पर ही संबंधित को निर्धारित स्थान में प्रवेश के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मीडिया सेंटर का निरीक्षण करते हुए सेंटर में टीवी सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतगणना दिवस के पूर्व साफ सफाई, अग्निशमन, पानी टैंक की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर और एसपी ने पार्किंग व्यवस्था तथा प्रवेश द्वार का अवलोकन किया। इस दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, सर्व एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

        मतगणना से संबंधी शिकायतों एवं सुझाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

        लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर-चांपा में कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के 24 घंटे संचालन के लिए अधिकारी, कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उक्त कंट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष का क्रमांक 07817-222123 एवं 1950 टोल फ्री नंबर मतगणना से संबंधी शिकायतों एवं सुझाव के लिए कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकते है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article