Sunday, October 19, 2025

            कलेक्टर आकाश छिकारा ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर केंद्राध्यक्षों की ली बैठक

            Must read

              जांजगीर-चांपा 13 फरवरी 2025। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं की सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड परीक्षा केंद्राध्यक्षों की बैठक ली।

              कलेक्टर ने बैठक में केंद्राध्यक्ष से कहा कि केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, नकल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रखा जाए। उन्होंने समय पर उत्तर-पत्रों का संकलन और जमा करने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। परीक्षा अवधि में किसी भी प्रकार का शोर-शराबा या व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने केंद्राध्यक्षों से कहा कि वे सतर्कता और निष्पक्षता के साथ परीक्षा संपन्न कराएं, ताकि छात्रों को एक निष्पक्ष और अनुकूल माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिल सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी गड़बड़ी या लापरवाही की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं सभी परीक्षा केंद्राध्यक्ष उपस्थित रहे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article